posted on : December 7, 2020 9:04 pm

जोशीमठ (चमोली)। नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की टीम द्वारा कस्तूरा के दांत घुरड़ की खाल और अन्य वन्यजीवों के अंगों के साथ कुछ स्थानीय लोगों और नेपाली मूल के मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बा द नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की ओर से सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद मेले की ओर से वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मैं जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की टीम द्वारा रविवार को लाता गांव के करोक तोक में छापेमारी की। इस दौरान टीम को वन क्षेत्र में 5 वन्यजीव तस्करों के पास चार कस्तूरा के दाँत, 1 घुरड़ की खाल एक सिर, दो पैर बरामद किये। जिसके बाद टीम ने मौके से चकता बहादुर पुत्र अतुल बहादुर, देवेंद्र साईं पुत्र दिलबर शाही, नमराज पुत्र पदम बहादुर, रमेश राणा पुत्र राम सिंह राणा, राजभर सिंह पुत्र स्वर्गीय धन सिंह को गिरफ्तार किया। जिसके बाद टीम की ओर से सभी 5 आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। इधर, वन क्षेत्राधिकारी विजय लाल आर्य ने बताया कि अभियुक्तों से दो थमाली,फांसी के फंदे को भी घटनास्थल से बरामद कर दिया गया है उन्होंने बताया कि 11 सदस्य टीम में खीम सिंह नेगी कृपाल सिंह पवार राजेंद्र सिंह दीवानी राम आर्य नरेंद्र गोसाई दिगंबर सिंह मनोहरी केदार दत्त आदि सम्मिलित थे तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को पूछताछ करके जोशीमठ तहसील में न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जिसके बाद 14 दिन की रिमांड पर पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!